
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर नव पंजिकृत मतदाता आयोग की बेवसाइट से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बतादें की नयमतदाताओं को वोटर कार्ड के लिए परेशान नही होना पड़ेगा दर असल नव पंजीकृत मतदाता आयोग की बेवसाइट का उपयोग कर आनलाईन अपना ईपिक देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं बतादें की कैमूर में 18 से 19 वर्ष के कुल 17,790 मतदाता हैं जिनमें 10,287 पुरुष जब की 7,502 महिला मतदाता हैं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3,609 मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 4,866 भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 4,689 जबकि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 4,626 मतदाता हैं इसके अलावा चार विधानसभा क्षेत्र में 20 से 29 वर्ष में 262007 मतदाता हैं इसके अलावा जबकि 40से 49 वर्ष में 240678 मतदाता हैं जबकि 50 से 59 आयु वाले 179223 मतदाता हैं इसबारेमें जानकारी देते हुए उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अहर्ता प्राप्त कीसी आवेदक का आवेदन स्वीकार होता है ईपिक पर थिरीडी होलोग्राम भी रहेगा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नव पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त मतदान पहचान पत्र उपलब्ध कराने का प्रावधान है आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को स्मार्ट कार्ड की तरह ईपिक थिरिडी होलोग्राम वाला जिसे कोई भी पंजीकृत मतदाता आसानी से प्राप्त कर सकता है