
लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर संडावता
*पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संडावता में पौधारोपण एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया*
इंडिया न्यूज दर्पण से संवाददाता फूलचंद अहिरवार
पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संडावता में पौधारोपण एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया चलाया गया जिसमें उपस्थित खुजनेर थाना प्रभारी शिवचरण यादव एवं थाना प्रभारी लिमाचौहान अनिल राहुरिया छापीहेड़ा थाना प्रभारी सुनील केवट एवं संडावता चौकी प्रभारी मीणा जी एवं संस्था प्राचार्य महेश जी वर्मा द्वारा पोधा रोपण किया गया ओर छात्र-छात्राओं पर्यावरण के बारे में समझाया सभी अतिथियों ने पौधे को लगाना और उसकी परवरिश करना इस बात पर सभी क्षेत्रवासियों को समझाया की पेड़ पौधे पर्यावरण को बचाए रखते हैं और उनकी देखरेख करना जरूरी है इसी कड़ी में नशा मुक्ति अभियान के तहत मीडिया द्वारा पूछा जाने पर दोनों थाना प्रभारी एवं संघ सर संचालक श्री लक्ष्मी नारायण जी चौहान द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे नशा को मुक्त करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है उसको कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा शक्ति प्रदर्शन कर नशा मुक्ति करावेगी एवं हम सबको आगे बढ़कर इस कार्य में भाग लेकर शपथ लेना है कि हम अपने परिवार एवं समाज में किसी को भी नशा नहीं करने देंगे और नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज में जागरूकता लायेंगे । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आदर सत्कार कर संस्था प्राचार्य महेश जी वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार माना
