
” वाटर फ़ॉर विंग्स ” एनिमल फ़ीडर्स की तरफ से एक नई पहल
अलीगढ़ : एनिमल फ़ीडर्स टीम जो कि पिछले कई सालों से बेसहारा जानवरों के हित में कार्य कर रही है , ने ” वॉटर फॉर विंग्स ” नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की है । अभियान का उद्देश्य इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए खाना- पानी की सुविधा उपलब्ध कराना है । टीम ने विभिन्न सार्वजनिक स्थान जैसे पार्क और आवासीय क्षेत्रों में पक्षियों के लिए पानी की बोतलें रखी हैं । गर्मियों के इस कठिन समय में , जब तापमान आसमान छू रहा है । हमारे पंखों वाले दोस्तों के लिए पानी की कमी एक गंभीर समस्या बन जाती है । ” वॉटर फॉर विंग्स ” अभियान के माध्यम से सभी टीम वाले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पक्षियों को पीने के लिए स्वच्छ और ताजा पानी मिल सके । टीम ने एक तरफ पानी के लिए बोतल व दूसरी तरफ उनके लिए खाने के लिए बोतल में दाना भी रखा है । इस दौरान संस्थापक यश मणि जैन व टीम के सदस्य मौजूद रहे ।