
सुंदर नगर से 2 किलोमीटर दूर प्राकृतिक के गोद में बसा नंदूप काली मंदिर हता रोड स्थित मम कैलाश मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में केपीएस स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों एवं श्रद्धालुओं द्वारा वृक्षों पर चित्रकारी तथा मंत्र लेखन संपन्न हुआ विद्यार्थियों में सांस्कृतिक विकास एवं भक्ति भाव जगाना है महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्याओं में महिलाओं एवं पुरुषों ने बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण किया एवं संध्या में भोग वितरण किया जाएगा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था इस अवसर पर केपीएस शिक्षक गण विनोद चंद्र, मानिक चंद्र, राहुल सिंह ,सुशील डिग्गी, सोनिया डिग्गी, देवल भट्टाचार्य, रोहित पांडा, अनुराग, रोशन कुमार, आदि कई महिलाएं सार्धालु उपलब्ध थे डॉक्टर श्रीकांत नैयर के तत्वाधान में यह शुभ कार्य संपन्न हुआ