
बिल्डिंग में दफ़न शव मिलने से सनसनी
महासमुन्द – छत्तीसगढ़ के महासमुंद से सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां एक बिल्डिंग के अन्दर छ: माह पहले दफ़न की गई लाश मिली है, दरअसल कोतवाली पुलिस को विगत वर्ष 14 दिसबंर से लापता बिरकोनी निवासी यूपेश चन्द्राकर के संदर्भ मे कुछ जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी मुकुंद त्रिपाठी को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया जिसके बाद परत दर परत घटना का पूरा माजरा सामने आ गया । आरोपी मुकुंद त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि यूपेश चन्द्राकर की हत्या कर वह अपने आफिस के एक कमरे मे 5 फुट गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था । पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लोहानी बिल्डिंग के आफिस से लाश को बरामद किया है , मृतक की बाडी 40 प्रतिशत डिस्पोज हो चुकी थी । पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । बताया गया है कि मृतक खेती किसानी व फर्शी खदान चलाता था और मृतक की पत्नी शिक्षिका है । मुकुंद त्रिपाठी किराये पर लोहानी बिल्डिंग मे अपना आफिस बनाकर रखा था। पुलिस प्रथम दृष्टिया अवैध संबंध का मामला मानकर विवेचना कर रही है । फिलहाल इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।