
जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)। आवास निर्माण के नाम पर धांधली में डीडीओ सुनील कुमार तिवारी ने रामनगर ब्लाॅक के ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्त को निलंबित कर दिया। उन्हें निलंबन अवधि के लिए जहांगीरगंज विकास खंड कार्यालय से संबद्ध किया गया है।रामनगर ब्लाॅक के मगनपुर महिमापुर की शोभा देवी ने बीते दिनों संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी कि उनके घर की फोटो दिखाकर एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी रकम का भुगतान कर दिया गया। इसकी जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। इस पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।