A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: पिकिया नदी के पुल से शुरू हुआ आवागमन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। पिकिया नदी पर पुल का निर्माण पूरा होने के बाद इससे आवागमन शुरू हो गया। इससे कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं व आम लोगों की राह आसान होगी। पुल निर्माण का लाभ 25 हजार आबादी को सीधे तौर पर मिलेगा।
आलापुर तहसील क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर गढ़वल मुख्य मार्ग पर बभनपूरा गांव के निकट पिकिया नदी पर वर्ष 2023 में 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण शुरू हुआ था। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास थी। पुल का निर्माण विगत वर्ष सितंबर माह में ही पूरा हो जाना था लेकिन काम समय से पूरा नहीं हो सका। अब अप्रैल के आखिरी सप्ताह में काम पूरा होने के बाद पुल से आवागमन शुरू हो गया है।
पुल से आवागमन शुरू होने के बाद अब कम्हरिया, मदैनिया, इटौरा, महारमपुर, शिवराजपट्टी, अहिरौली, रानीमऊ, गढ़वल, चांडीपुर सरयूनगर, देवलर, सिंघलपट्टी, रतिगरपुर, कमालपुर पिकार, इंदौरपुर, सैथुआ सहित दो दर्जन से अधिक गांवों की करीब 25 हजार आबादी के इसका सीधे तौर पर लाभ मिलने लगा है। इसके अलावा पुल पर आवागमन शुरू होने से आजमगढ़ व गोरखपुर तक लोगों की यात्रा सुगम हो रही है।

इसके साथ ही टीपीएस इंटर कॉलेज, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज व लल्लन जी ब्रह्मचारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ ही एक दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल व कॉलेज तक जाने में भी सहूलियत मिल रही है। पुल से आवागमन शुरू होने पर गढ़वल के मुकेश यादव, टंडवा के मित्रसेन समेत तमाम लोगों ने खुशी जताई। कहा कि पुल से आवागमन शुरू होने से लोगों की मुश्किलें दूर होंगी। पहले लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर पदमपुर होते हुए राजेसुल्तानपुर जाना पड़ता था। लेकिन पुल से आवागम शुरू होने से अब यह दूरी कम हो जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!