
सतना। सिविल लाइन थाना इलाके के पतेरी में महिला और बच्चे को कुचल कर नाली में घुसी कार, इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत,नशे में बताया जा रहा कार चालक,मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस।
पतेरी मोड़ के पास बड़ा हादसा क्रेटा सवार लोगों ने फुटपाथ पर बैठी महिला के ऊपर चढ़ाई गाड़ी महिला गंभीर रूप से घायल, मौके पर पहुंचे पुलिस वालों पर भी हमला, क्रेटा सवार समर्थकों ने किया हमला ,भारी बवाल, क्रेटा नाले में गिरी चार लोग शराब के नशे में निकल गए बाहर वार्ड पार्षद बालकृष्ण शुक्ला मौके पर मौजूद भारी हंगामा पुलिस की लोग सादी वर्दी में आए इस वजह से हुआ पुलिस कर्मियों पर भी हमला।