धर्म की खुले आम उड़ रही धज्जिया, शराब ठेके के होर्डिंग पर श्री, और जय श्री श्याम
धर्म की खुले आम उड़ रही धज्जिया, शराब ठेके के होर्डिंग पर श्री, और जय श्री श्याम

सनातन धर्म की खुले आम उड़ रही धज्जिया, शराब ठेके के होर्डिंग पर श्री, और जय श्री श्याम का लगाया मोनो, आबकारी विभाग के साथ सनातनी भी मोन सोनकच्छ नगर में शराब के ठेके पर लगे होर्डिंग में ठेकेदार द्वारा खुले आम धर्म की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बड़े ही आश्चर्य और दुख की बात है कि जिस सनातनी धर्म के लिए हम दिन रात डिंडोरी पीटते रहे। हम सनातनी है हम सनातनी है, आज हम ही अपने धर्म को नीचा दिखा रहे हैं। जब किसी फिल्म में या धारावाहिक में किसी भी प्रकार की कोई हमारे धर्म के प्रति या संस्कृति के प्रति कहीं भी गलत दिख जाता है तो हम उसका जोर-जोर से विरोध करते हैं। लेकिन जब धर्म की आड़ में धंधा हो रहा है तो धर्म के ठेकेदार और सनातनी मोन है।मामला सोनकच्छ बस स्टैंड पर शराब के ठेके पर लगे होर्डिंग का है। ठेके पर देसी शराब व इंग्लिश शराब की दुकान पर लगे होर्डिंग में श्री देसी और श्री अंग्रेजी शराब के नाम से लिखा हुआ है और साथ ही खाटू श्याम के तीन बाण का मोनो भी लगा हुआ है। जिसको लेकर आबकारी विभाग से लेकर धर्म कटर पंथी भी मौन है। जबकि ठेके का लाइसेंस भी पीयूष शर्मा के नाम से है। सवाल अभी भी यही है कि क्या शराब के ठेके पर ऐसे ही हमारे धर्म का अपमान होता रहेगा। या प्रशासन कोई एक्शन लेगा। क्या इसी को रामराज कहते हैं।