
अलीगढ़। आज दिनांक 16/04/2024 को नगर आयुक्त निर्देशानुसार अर्बन एनवायरोटेक सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा डोर टू डोर वाहनों से मतदान जागरुकता अभियान चलाया गया। लोकतन्त्र को सुदृढ बनाने के लिए इस मतदान जागरुकता रैली को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली किशन पुर तिराहा रामघाट रोड से शुरू और रैली का समापन रामघाट रोड मीनाक्षी पुल पर किया गया। अर्बन एनवायरोटेक से अंकुर भदौरिया ने नारों और गीत के माध्यम से जन-जन को मतदान के लिए जागरुकता का संदेश दिया। रैली के द्वारा स्थानीय लोगों में युवा पीढ़ी को, साक्षर जन को, बुजुर्गों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जिसमें अर्बन एनवायरोटक
कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अहसान सैफी जी, प्रॉजेक्ट मैनेजर रितेश जी, राहुल राठौर जी,अभिषेक बाजपेई जी, अंकुर भदौरिया जी जोनल अंसार जी, हिमांशु जी, मनोज जी, सुपरवाइजर प्रेम गोयल, सुपरवाइजर नागेंद्र आदि उपस्थित रहे।