
अलीगढ़ से भाजपा के सतीश गौतम , हाथरस से अनूप प्रधान व एटा से देवेश शाक्य हुए विजयी
अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम लगातार तीसरी बार विजय हुए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के चौधरी बिजेंद्र सिंह को हराकर विजय श्री प्राप्त की , वही हाथरस के अनूप प्रधान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि को हराकर विजय प्राप्त की इसके अलावा एटा से समाजवादी पार्टी के देवेश शाक्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजवीर सिंह राजू भैया को हराकर विजय प्राप्त की ।