
(हरदोई) शाहाबाद कोतवाली के बस अड्डे पर गैस सिलेंडर भरे ट्रक ने मोटर साइकिल सवार महिला पुरूष को रौंदा महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुरुष की हालत गम्भीर ट्रक ड्राइवर मौका पाकर फरार, शाहाबाद पुलिस मौके पर मौजूद मोटरसाइकिल ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर लगभग 25 मीटर घिसटती चली गई घायल को सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया मोटरसाइकिल सवार मृतक महिला व पुरुष जनपद लखीमपुर के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव रधौली के बताये गये हैं।