A2Z सभी खबर सभी जिले कीअजमेरजोधपुर बीकानेरराजस्थान
खींवसर में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन ।
मेगा ट्रेड फेयर ।

खींवसर-: खींवसर उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार से मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन होगा। आकला रोड पर स्थित मौजूद मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ गुरुवार की शाम 6.15 बजे किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, सरपंच राजुदेवी देवड़ा, थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा, जुगल किशोर शर्मा आदि द्वारा किया जाएगा। भारी डिस्काउन्ट व उत्तम क्वालिटी के आइटम हर घर परिवार की दैनिक उपयोग सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध मिलेंगे इस सुविधा का सभी खूब लाभ उठाएंगे।
संवादाता- अमित खिंवासर, नागौर(राज.)
9828967336