
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2024- 25 के बृक्षारोपण के संबंध बैठक आयोजित किया गया।
अंबेडकर नगर* 09 अप्रैल 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2024- 25 के बृक्षारोपण हेतु किए गए अग्रिम मृदा कार्य (गड्ढा खुदान) के संबंध में तथा वन भूमि अमलदरामद की बैठक आयोजित किया गया। डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि प्रति हेक्टेयर 2500 पौधे ऊसर भूमि में रोपित किए जाएंगे तथा प्रति हेक्टेयर 1600 पौधे सामान्य भूमि में रोपित किए जाएंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की बिंदुवार समीक्षा किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण वर्ष 2024-25 हेतु स्थल चयन एवं अग्रिम मृदाकार्य की सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अनुपालन समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिनको जो लक्ष्य प्राप्त है संबंधित अधिकारी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें।अच्छी रणनीति बनाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। झीलो, अमृत सरोवर तथा बंधो पर भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नदी की सफाई हेतु जागरूकता अभियान चलाकर घाटो की साफ-सफाई कराया जाए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस संबंध में कराए जा रहे कार्यों की डाटा वन विभाग को उपलब्ध कराते रहें। बैठक के दौरान डीएफओ डॉ उमेश तिवारी, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, डीसी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।