
काशी।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 काशी क्षेत्र की 31जुलाई को महान साहित्यकार, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द जी के 145 वीं जयंती पर काशी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुंशी प्रेमचन्द जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कायस्थ समाज द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष डी ए वी पी जी डिग्री कालेज काशी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की जमाने का नाम अब बदलने की जरूरत है क्वींस कॉलेज का नाम मुंशी प्रेमचंद राजकीय इंटर कालेज काशी करना चाहिए। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद जी का देश के प्रति हमेशा समर्पण रहा और भारत राष्ट्र की प्रमुख भाषा हिंदी को बढ़ाने का काम किया। कायस्थ महासभा काशी के जिलाध्यक्ष रोशन श्रीवास्तव एवं हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि क्वींस कालेज का नाम अंग्रेज़ी हुकुमत की याद बरबस दिलाती रहती है और इस विद्यालय में मुंशी जी ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की है इस लिए इस विद्यालय का नाम मुंशी प्रेमचन्द राजकीय इंटर कालेज अब कर देना चाहिए। बैठक में बबलू श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव , अखिलेश श्रीवास्तव, शैलेश शरण श्रीवास्तव ,श्यामल श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव वाराणसी, अतुल अस्थाना वाराणसी, संजय श्रीवास्तव वाराणसी अजय श्रीवास्तव वाराणसी अभिलाष श्रीवास्तव बनारसी रवि श्रीवास्तव रोहनिया, अखिल शरण सुंदरपुर , मृत्युंजय श्रीवास्तव हर्षित कुमार श्रीवास्तव संजय कुमार श्रीवास्तव अनूप कुमार श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव हिमांशु श्रीवास्तव आमोद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव बैंक मैनेजर, रवि श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।