
रुद्रपुर के मेट्रोपॉलिसिटी गेट नंबर 3 राहुल यादव नाम का व्यक्ति जो राजमिस्त्री का काम करता है वह सीएनजी टेंपो में बैठकर रुद्रपुर के लिए गया था उसके बैग में 28000 रुपए दो बैंक के चेक और कई कीमती सामान रखे हुए थे राहुल यादव अपना टेंपो में समान भूल गया ।
खोज करने के बाद समान नहीं मिलने के कारण उसने सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास को फोन किया व फोन करने के आधे घंटे के अंदर टेंपो चालक व समाज सेवा सुब्रत कुमार विश्वास द्वारा यात्री को उसका सामान लौटा दिया गया। प्रातः ही टेंपो चालक मदनलाल ने संगठन के एक पदाधिकारी को अवगत करा दिया था। यात्री को उसका बैग लौटाया गया । सीएनजी टेंपो यूनियन के उपाध्यक्ष इंद्रपाल और कोषाध्यक्ष कृपाल का यात्री को ढूंढने में बहुत बड़ा सहयोग रहा यात्री को उसके बहुमूल्य बैग वापस देने में उपस्थित टेंपो यूनियन अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास , उपाध्यक्ष इंद्रपाल कोषाध्यक्ष कृपाल टेंपो चालक मदनलाल राहुल लखन राठौर सचिन यादव आदि लोग उपस्थित थे