A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

भारत विकास परिषद ने योग शिविर आयोजित किया

दौसा।(दीपक शर्मा बामनवास) भारत विकास परिषद दौसा के तत्वाधान में दिनांक 4 मई 2025 रविवार को नेहरू गार्डन में1 दिवसीय योग शिविर में जयपुर से योग प्रशिक्षक सीताराम जी और प्रशिक्षिका खुशी जी के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम के लिए योग प्रशिक्षण दिया गया।उसमें सभी को योग के माध्यम से शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे मोटापा ,थाइरॉएड ,ब्लड प्रेशर, जॉइंट पेन, मानसिक तनाव आदि अनेक प्रकार की बीमारियों को दूर करने के योग कराए गए। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष संजय पीलवा,सचिव विनोद कुमार शर्मा, विकास अग्रवाल, विमल धोकरिया , कार्यक्रम संयोजक राम धोकरिया , प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी विष्णु देव खंडेलवाल,अनीता मोदी , जागृति रेला सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

दौसा। (दीपक शर्मा बामनवास)भारत विकास परिषद दौसा के तत्वाधान में दिनांक 4 मई 2025 रविवार को नेहरू गार्डन में1 दिवसीय योग शिविर में जयपुर से योग प्रशिक्षक सीताराम जी और प्रशिक्षिका खुशी जी के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम के लिए योग प्रशिक्षण दिया गया।उसमें सभी को योग के माध्यम से शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे मोटापा ,थाइरॉएड ,ब्लड प्रेशर, जॉइंट पेन, मानसिक तनाव आदि अनेक प्रकार की बीमारियों को दूर करने के योग कराए गए। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष संजय पीलवा,सचिव विनोद कुमार शर्मा, विकास अग्रवाल, विमल धोकरिया , कार्यक्रम संयोजक राम धोकरिया , प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी विष्णु देव खंडेलवाल,अनीता मोदी , जागृति रेला सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!