
सुमिता शर्मा चंद्रपुर महाराष्ट्र:
कुछ दिनोपूर्व यूपीएससी परीक्षा के परिणाम आए जिनमें चंद्रपुर की शारदा मादेश्वार 282 रैंक लेकर उत्तीर्ण हुई है । चंद्रपुर की बेटी द्वारा केंद्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास होने के उपलक्ष्य में शारदा का चंद्रपुर शहर में सत्कार किया जा रहा है । ऐसे ही चंद्रपुर तुकूम स्थित बीजेमएम कार्मेल अकादमी जिसमें शारदा ने स्कूली तथा जूनियर कॉलेज 12 वीं तक की शिक्षा ली में शारदा मादेश्वार का सत्कार किया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर जैसन जेकॉब l ने पुष्पगुच्छ देकर शारदा का सत्कार किया इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र छात्राएं तथा सम्पूर्ण स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे । शारदा मादेश्वर ने स्कूली छात्रों का मारदर्शन करते हुए कहा
हमें स्कूली शिक्षा के समय से ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करते समय चाहे जितने उतार चढ़ाव आए उसे सकारात्मक पूर्वक स्वीकार करना चाहिए ।लक्ष्य प्राप्ति के बाद लोग स्वयं आपकी पहचान स्वीकार करेंगे उन्हें बताने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप स्वयं की एक अपनी पहचान होगी साथ ही शारदा ने बताया कि की वह आजकल के बच्चों की तरह सोशल मीडिया में उलझी नही रही बल्कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर उसने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर कामयाब होकर दिखाया । शारदा ने कहा की इस उपलब्धि में उसके मातापिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
शारदा ने कहा की उसकी इस सफलता के पीछे उसके मातापिता तथा बीजेएम कार्मेल के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इस अवसर पर शिक्षकों ने भी शारदा के संबंध में अपने विचार रखे । अंत में सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने शारदा को आगे की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी ।