A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

एफ एल एन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण…. भटगांव


एफ एल एन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण भटगांव में जारी

भटगांव – गतिविधि आधारित बुनियादी साक्षरता एवम संख्यात्मकता का प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटगांव में द्वितीय चरण का आयोजन किया गया है।
मास्टर ट्रेनर श्री गौरीशंकर कर्ष, श्री बुद्धेश्वर प्रसाद कश्यप, श्रीमती बुधनी अजय के द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को एफ एल एन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
हिंदी विषय में मौखिक भाषा शिक्षण, डिकोडिंग, पड़ना और लिखना चार ब्लाक पर कैसे बच्चों को सिखाना है इस पर चर्चा और गतिविधि के द्वारा श्रीमती बुधनी अजय DRG द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। गणित विषय के विभिन्न आयाम, मूर्त से अमूर्त, ट्रेकर भरना, गिनती के लिए गतिविधि श्री बुद्धेश्वर प्रसाद कश्यप DRG ने बहुत सहज और सरल तरीकों से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।


गौरीशंकर कर्ष DRG ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निपुण भारत, खेल गतिविधि, गीत,कविता, पहेलियां आदि पर सारगर्भित चर्चा और गतिविधि कराया।
श्री एम आर साहू विकास खण्ड स्रोत समन्वयक ने प्रशिक्षण में शिक्षकों को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण में सिखाए गए गतिविधि को विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लागू करने के लिए निर्देशित किया।
श्रीमती उषा चौहान SRG ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण में शिक्षकों को सम्बोधित किया। श्री रामदुलार निराला, अरुण कुमार भारती, राजकुमार भास्कर, अरुण कुमार देवांगन, जगत ध्रुव, भागवत साहू, मनोहर साहू, राजेंद्र, रेशम लाल, बिंदुलता, सुनीता दुबे, क्षमा साव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!