
- प्रतिभाशाली छात्र को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित
लीलापुर-प्रतापगढ़। इण्टर की बोर्ड परीक्षा में कालेज टाप करने पर प्रतिभाशाली छात्र को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित दी शुभकामनाएं एवं बधाई स्थानीय बाजार स्थित सुख पति राम इण्टर कालेज में हण्डौर गांव निवासी नबाब सलमानी का पुत्र शोयब सलमानी कक्षा बारह इण्टर की बोर्ड परीक्षा में टाप कर पूरे कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों व कालेज का नाम रोशन किया है कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने प्रतिभाशाली छात्र शोयब सलमानी को कालेज प्रांगण में सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उज्वल भविष्य की बधाई देते हुए प्रतिभाशाली छात्र को शुभाशीर्वाद दिया प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी छात्रों को लगन के साथ पढ़ना चाहिए लगन से कार्य करने वाले की सफलता कदम चूमती है शोयब सलमानी की मेहनत व लगन का प्रतिफल सामने दिखाई दे रहा है सभी छात्रों को शोयब सलमानी का अनुसरण करना चाहिए जिससे सुख पति राम इण्टर कालेज के छात्र जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन करते हुए परचम लहराए ऐसे ही छात्र अपने माता-पिता के साथ साथ अपने गुरुजनों कालेज व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर वर्तिका पाण्डेय,अशोक कुमार पाण्डेय, रमेश चंद्र तिवारी, शारदा प्रसाद चतुर्वेदी, रज्जन लाल, सुजीत कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार शर्मा,आलोक त्रिपाठी, सरस्वती प्रसाद तिवारी, दिलीप कुमार, मनोज कुमार,राजधर दूबे आदि मौजूद रहे ।