A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

रामकोला सीएचसी की साफ सफाई का निरीक्षण करती राज्य स्तरीय टीम।

कायाकल्प अवार्ड के लिए टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जांची

कुशीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला का राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की। टीम ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए सीएचसी का निरीक्षण किया गया है।
सीएचसी रामकोला में शनिवार दोपहर राज्य स्तरीय टीम पहुंची। राज्य स्तरीय टीम में गोरखपुर से डॉ.हरिप्रिति, व मोहम्मद आक़ूब देवरिया से डॉ.मुइनुद्दीन अंसारी,कुशीनगर से डा रोहित कुमार शामिल रहे। टीम ने सीएचसी में लेबर रूम, ओटी, पैथोलॉजी लैब, एनबीएसयू, रक्त संग्रह केंद्र और टीकाकरण कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की। टीम ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यशैली देखी और मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। टीम ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना वर्ष 2024-25 के तहत सीएचसी का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। साफ सफाई के पूछे जाने पर बताया कि इंटर्नल समिति बनाई जायेगी जो सभी कमियों को समय सीमा के अंदर दूर की जाएगी निरीक्षण कार्य पूरा करने के बाद शाम को टीम लौट गई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!