A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

वृक्षारोपण अभियान-2025 को जन-आन्दोलन का रूप देने के लिए व्यापक रणनीति तैयार-संजीव रंजन, जिलाधिकारी

अलीगढ़

 

व्रक्षारोपण अभियान-2025 को जन-आन्दोलन का रूप देने के लिए व्यापक रणनीति तैयार

Related Articles

 

-संजीव रंजन, जिलाधिकारी

अलीगढ़ 01 जुलाई 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वृक्षारोपण अभियान-2025 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ” को जन-आन्दोलन का स्वरूप देने के लिए सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम में चयनित परिवारों द्वारा दो-दो सहजन के पौधे लगवाना अनिवार्य किया गया है। सहजन के औषधीय एवं पौष्टिक गुणों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगा बेसिन क्षेत्र सहजन वृक्ष के लिए उपयुक्त है और इसे खेतों की मेड़, घरों के आंगन, स्कूलों एवं पार्कों में आसानी से लगाया जा सकता है।

 

बैठक में वृक्षारोपण में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब, लाइंस क्लब, हमसफर एजुकेशनल सोसाइटी, एनसीसी, एनएसएस, लोक भारती और व्यापार मंडल जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। इनके लिए प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग नवीन प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह एवं जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

 

वर्षाकाल 2025 वृक्षारोपण के लिए पौध रोपण स्थलों पर स्मार्टफोन से भू-निर्देशांक सहित फोटोग्राफी एवं हरीतिमा ऐप के माध्यम से जियो टैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण रोजगार सेवकों को इसके लिए नामित किया जाएगा।

 

जिलाधिकारी ने शौर्य वन, गोपाल वन एवं ऑक्सी वन की स्थापना के लिए विभागवार कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा की शौर्य वन स्वतंत्रता दिवस को शहीद सैनानियों के गांवों में उनकी स्मृति में स्थापित किया जाएगा। गोपाल वन गौशालाओं में छायादार एवं चारा प्रजातियों के पौधों के रोपण के लिए स्थानीय गोपालकों व संत समाज की भागीदारी से स्थापित होगा। ऑक्सी वन नगर निगम क्षेत्रों में वायु प्रदूषण नियंत्रण और जैवविविधता संरक्षण के लिए स्कूली बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता से विकसित किए जाएंगे।

 

वन विभाग द्वारा पौधशालाओं से निशुल्क पौध वितरण के लिए Direct Sapling Transfer Software के माध्यम से QR Coded Indent जारी किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष पौध उठान शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

इसके अतिरिक्त, अतिविशिष्ट व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, कार्यक्रमों का समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा वृक्षारोपण स्थलों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल या जैविक तारबाड़ की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।

 

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन प्रकाश, अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सहजिला विद्यालय निरीक्षक राजकिशोर, सहायक नगर आयुक्त राकेश यादव, सीवीओ डॉ दिवाकर त्रिपाठी, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या, एआरटीओ प्रवेश

 

#अलीगढ

Back to top button
error: Content is protected !!