स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लामहजरत गैबशाह बाबा के आस्ताने पर, मिलाद शरीफ के साथ तीन दिवसीय उर्स का आगाज डग पुरानी कचहरी स्थित दो बुर्जो के बीच स्थित हजरत बाबा गैब सहाब रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने मुबारक पर तीन दिवसीय 53 वे उर्स का आगाज रविवार को ईशा नमाज बाद मिलाद शरीफ ,गुलशने तैयबा मिलाद पार्टी के नाथ खां, गफ्फार खां, हाजी बशीर अली, मोहम्मद रजाक भाई ,अकील भाई, अनीश भाई ने मिलाद शरीफ पड़ी, मैंने जब तुम्हें पुकारा, मेरे गैब शाह बाबा, आपकी रहमत बरस रही है, साथ ही कारी हाफिज मुमताज खान व रामपुर यूपी के अनीस रजा ने तकरीर करते हो कहा हमे उर्स के साथ ही , अपनी आने वाली पीढ़ी व युवाओं को तालीम से जोडें, इसके साथ ही आपको नमाज के पाबंदी भी बनना है , तालीम के साथ दुनिया की तालीम भी आपको अपने बच्चों को देना है ताकि आप में से ही युवा पीढ़ी शिक्षित होकर आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर बनकर कौम का नाम रोशन कर सके, ताकी समाज उन्नति की दौड़ में पीछे नहीं रहे ,उर्स कमेटी सदर आजम खान ने बताया कि 1 को टीवी सिंगल सरफराज अनवर साबरी जलालाबाद, 2 को शब्बीर सदाकत साबरी कपासन व तीन को अनीस नवाब अहमदाबाद उम्दा कलाम पेश करेंगे, साथ ही बाहर से आए जहारिनों के लिए सहरी व इफ्तार की माकुल व्यवस्था भी की गई है, मिलाद शरीफ में उर्स कमेटी मेम्बर कमेटी पदाधिकारी के साथ पूर्व सदर अब्दुल वकील शेख महबूब अली, ईशाक पटेल जब्बार खान, मुस्तकिम, हाफिज मुबारक अली ,हाफिज रईस,हाफिज हसन रजा, नासिर खान ,सहित कई उपस्थित थे,