
कौशांबी में मंझनपुर के जाह्नवी अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटर को प्रशासन ने सीज कर दिया है। शुक्रवार को SDM आकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सेंटर के जिम्मेदार डॉक्टर एसडीएम के पहुंचने पर फोन बंद कर भाग खड़े हुए। सेंटर मे सरकार के नियमों की बड़े पैमाने पर अनदेखी मिली। इस बात से नाराज़ SDM आकाश सिंह ने CMO दफ्तर के डॉक्टरों को मौके पर तलब कर सेंटर को सीज करा दिया। कार्रवाई के बाद से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटर चलाने वालों मे हड़कंप मचा है।