
मिर्ज़ापुर के अहरौरा पुलिस ने वाटर पार्क मोड़ के पास से इनोवा कार सवार 2 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्ता
किया। जिनके कब्जे से करीब 10 लाख का,30 किलो मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपी द्वारा पूतताछ में दीपक कुमार पुत्र स्वाम्मेन्द्र कुमार राजीव गांधी कोलोनी एवं सोविंग कुमार आहूजा पुत्र जयदेव आहवा लुधियाना पंजाब बताये गए है। जिसका खुलासा एसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। कार के चारों गेट में लगे फाइवर के अन्दर एवं कार में बनवाई गई पांच विशेष कैविटी में अवैध गांजा होना बताया गया। कार के चारों गेट के अंदर छिपाकर उड़ीसा से लुधियाना ले जाया जा रहा था।