रामपुर। बाप माल में तीसरी मंजिल पर बनी दुकानों की नीलामी की तीसरे चरण की तैयारी चल रही है 149 दुकानों की नीलामी छह जुलाई को नगर पालिका कार्यालय मे होगी ।बापू माल की बनी दुकानों की काफी कोशिशों के बाद भी नीलामी नही हो पा रही है।जिसकी सिक्योरिटी मात्र एक लाख रुपए है और बापू माल रामपुर का प्रसिद्ध माल है । दूसरे चरण में 155 दुकानों में से सिर्फ छः दुकानों की ही नीलामी हो सकी थी अब नए दुकानदारों को दुकान लेने के लिए एक लाख सिक्योरिटी मनी के साथ 30 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया देना होगा