
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
*जायंट्स ग्रुप द्वारा शीतल जल मंदिर का शुभारंभ 31 जुलाई को*
डीग जिले के कामां जायंट्स ग्रुप ऑफ कॉमवन द्वारा घेरे वाली चामुंडा माता मंदिर पर शीतल जल मंदिर का शुभारंभ दिनांक 31 जुलाई 2025 को किया जाएगा। जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल मातुकी वाले ने बताया की ग्रुप द्वारा भामाशाह पूर्व अध्यक्ष घेर वाली माता मंदिर पंडित राधाशरण शर्मा के पिताजी की पुण्यतिथि पर पुत्र राहुल शर्मा , बृज बिहारी शर्मा के सहयोग से एक वाटर कूलर चामुंडा मंदिर पर यात्रियों की सेवा के लिए लगाया जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 31 जुलाई 2025 गुरुवार को सम्माननीय अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। ब्रज चौरासी कोस में घेरे वाली चामुंडा माता के मंदिर पर यात्रियों का बहुत आवागमन होता है।