
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा अखण्ड भारत न्यूज चैनल
खबर कालोता दौसा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालोता दौसा मैं किया वृक्षारोपण । दिनांक 25 को राजकीय विद्यालय में हरित क्रांति के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया जिसमें मुख्य अतिथि कालोता संवेदना अस्पताल की संचालक डॉक्टर संवेदना व फार्मासिस्ट कन्हैया लाल संस्था प्रधान रजनी जलुथरिया शा.शिक्षक मूलचंद बैरवा राजेंद्र कुमार बैरवा कृष्ण अवतार शर्मा रश्मि मीणा एवं बालक बालिका उपस्थित रहे शा. शिक्षक मूलचंद बैरवा ने वृक्षों के महत्व को समझाया कहा कि वृक्ष ही जीवन है हरियाली का बड़ा महत्व है