
*खरपतवार नियंत्रण हेतु किसान, समय का रखें विशेष ध्यान: डॉ. द्वारका*
*रिपोर्टर रमजान खान*
कृषि महाविद्यालय, पन्ना के डॉ. द्वारका के अनुसार किसान भाइयों को खरपतवार नियंत्रण के लिए समय का विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। बरसात के मौसम में खरपतवार तेजी से बढ़ते हैं और फसलों के पोषक तत्व, पानी और धूप को अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है। खरपतवारों में गांठ फूटने के बाद दवा का असर बहुत कम मिलता है। इसलिए फसल की बुवाई के बाद पहले 20 से 30 दिनों के भीतर खरपतवार हटाना बेहद जरूरी होता है। समय पर निराई-गुड़ाई करने से फसलें स्वस्थ रहती हैं और अच्छी पैदावार मिलती है। साथ ही, आवश्यकतानुसार रासायनिक खरपतवारनाशकों का भी संतुलित प्रयोग करें। सही समय पर किया गया खरपतवार नियंत्रण किसानों की मेहनत और आय दोनों को सुरक्षित रखता है। खरपतवारों के नियंत्रण हेतु आधुनिक एवं प्रभावी दवाओं के लिए जय मां शारदा खाद बीज भंडार बटियागढ़ के संपर्क सूत्र 9340500081 (श्री रूपेंद्र ठाकुर) पर संपर्क किया जा सकता है।