
सोशल मीडिया पर तमंचे संग युवक का फोटो वायरल, पड़ताल में जुटी खाकी
सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल युवक
लालगंज, प्रतापगढ़। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ युवक का वायरल वीडियो व फोटो शनिवार को पुलिस प्रशासन के लिए किरकिरी बनकर देखा सुना गया। वायरल हुए फोटो व वीडियो में एक युवक तमंचे के साथ कई मुद्राओं में प्रदर्शन करते देखा जा रहा है। चर्चा के मुताबिक तमंचे के साथ वायरल फोटो का युवक लालगंज इलाके के एक गांव का बताया जाता है। हालांकि वीडियो व फोटो वायरल होने की जानकारी लालगंज पुलिस को मिली तो आननफानन में पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने साइबर सेल के जरिए पड़ताल की तो पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो व फोटो हथिगंवा थाना क्षेत्र के एक मंदिर के निकटतम गांव का प्रदर्शित हुआ है। लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि वायरल वीडियो और फोटो का लालगंज कोतवाली से सम्बन्ध नही है। साइबर सेल की जांच में दोषी युवक को चिन्हित कर कडी कार्रवाई की जाएगी।