
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा ख़ान तिसरी बार मंत्री पद का सपथ लेने के बाद अपने पैत्रिक आवास चैनपुर प्रखन्ड के नौघरा गांव पहुंचे और लोगों से यह अपील भी किया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है अतः आपलोग इसका पालन करें और एसी कोई भी एकटीवीटी ना करें जिससे प्रशासन द्वारा आपको परेशानी का सामन करना पड़े वो एकटीवीटी सोसल मीडिया द्वारा हो या अन्य कोई माध्यम से आप भी पालन करें औरों को भी समझाएं मंत्री जी का स्वागत जन्ता द्वारा बहुत ही सुन्दर तरीके से किया गया