A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

नशे को कहें ना हस्ताक्षर अभियान

म.प्र. पुलिस के "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक, शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक,अनूपपुर द्वारा शासकीय पालिटेक्निक कालेज अनूपपुर में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*अनूपपुर* पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक नशा मुक्ति जनजागृति अभियान *’नशे से दूरी है जरूरी”* प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जा रहा है , जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना है।

म.प्र. पुलिस के उक्त प्रदेश स्तरीय चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार की दोपहर शासकीय पालिटेक्निक कालेज, अनूपपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेन्ज, शहडोल सुश्री सविता सोहाने जी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोतीउर्रहमान जी एवं एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा की गरिमामय उपस्थिति में टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, आरक्षक संजय सिंह, कुलदीप सिंह द्वारा करीब 300 छात्र छात्राओं एवं नगर के मीडिया बन्धुओ की उपस्थिति में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। शासकीय पालिटेक्निक कालेज अनूपपुर के प्राचार्य श्री राजू परस्ते एवं व्याख्यातागण श्री राकेश पाण्डे, श्री सामन्त वर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा के साथ आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

Related Articles

पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल सुश्री सविता सोहाने जी द्वारा उपस्थित छात्र – छात्राओ को बताया गया कि जीवन में उन्नति के मार्ग पर आगे बढने के लिए नशे को हमेशा ना कहें। छात्र – छात्रायें इस तरह की संगति एवं दोस्ती से बचें जिनके बीच किसी प्रकार के नशे जैसे तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, शराब या कॉरेक्स जैसी नशीली दवाओ के सेवन की शुरूआत होती है और आगे चलकर लत लग जाती है। डीआईजी सुश्री सविता सोहाने जी ने उपस्थित सैकड़ो छात्र छात्राओ को उनके परिवार रिस्तेदारी, मोहल्ले एवं समाज में भी नशा करने वालो तक यह बात पहुंचाने की समझाईश दी गई।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोतीउर्रहमान जी द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के सोशल कल्चर अथवा दोस्तो के दबाव में आकर अपने जीवन में किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें। आज के छात्र छात्राओ को चाहिए कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ बाई पटेल जैसे देश के महान व्यक्तिवो को अपना आदर्श चुनकर जीवन में अपने लक्ष्यो को प्राप्त करें। एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि जीवन में सकारात्मक लक्ष्यो के लिए नशा रखें जैसे देशभक्ति, कैरियर के निर्माण और परिवार का नाम रोशन करने का नशा आपमें होना चाहिए ना कि ड्रग्स का सेवन कर अपना जीवन खराब करें।
‘ नशे से दूरी है जरूरी ” आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र पूर्वाश अग्रवाल (सिविल इंजीनियरिंग), द्वितीय स्थान आकांक्षा राठौर (कम्पयूटर साईस), तृतीय अंजली यादव (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य तोमर (सिविल इंजीनियरिंग), द्वितीय स्थान स्नेहा पनिका (कम्पयूटर साईस) को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डीआईजी, शहडोल सुश्री सविता सोहाने द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जीवन में कभी नशा न किए जाने हेतु शपथ दिलाई गई एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाये जा रहे नशे को कहे ना हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। SAY NO TO DRUGS SIGNATURE CAMPAIGN *(नशे को कहें ना हस्ताक्षर अभियान )* के एक विशाल बैनर में डीआईजी सुश्री सविता सोहाने, एस.पी.अनूपपुर श्री मोतीउर्रहमान, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा सहित सैकड़ो छात्र छात्राओ ने अपने हस्ताक्षर किये । शासकीय पालिटेक्निकिक कालेज अनूपपुर की ओर से व्याख्याता श्री राकेश पाण्डे द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!