
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोइलारी स्थित खेत में नरवार निवासी कमलेश पिता बुद्धू यादव उम्र करींब 35 वर्ष गम्भीर हालत में मिला है,इसके सर ,पैर समेत शरीर मे क़ई जगह गम्भीर चोट के निशान है,बताया जाता है कि घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो घायल युवक कमलेश अपने किसी साथी के साथ रात 10 बजे ग्राम कोइलारी पहुंचा था,वहाँ किसी से विवाद हो गया,बाद में उन्ही लोगों ने डंडे लाठी से जमकर मारपीट कर घर से दूर फेंक दिया था,इस पूरे मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है,पर ग्रामीणों की माने तो घटना को लेकर भरौली चौकी पुलिस रात से ही जानकारी के बाद सक्रिय रही है,पूरी रात घटना के बाद घायल युवक को तलाशा गया है,परन्तु नही मिल सका था,सुबह करीब 9 बजे गांव से सटे खेत पर अचेत अवस्था मे मिला है।सूत्रों की माने तो ये पूरा मामला विवाहित पत्नी से प्रेम से जुड़ा मामला है,4 से 5 महीने पहले भी विवाद हुआ था,परन्तु उस समय मामला रफा दफा हो गया था। सूत्रों से खबर है कि घायल कमलेश पिता बुद्धू यादव को गम्भीर हेड इंजुरी थी,जिस वजह से जबलपुर रेफर से पूर्व जिला अस्पताल में ही मौत हो गई है।पुलिस अब इस पूरे मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना करेगी।आपको बता दे मारपीट की इस घटना में मृत युवक के शरीर का शायद ही कोई अंग चोटिल होने से बचा होगा,कुल मिलाकर बुधवार की देर रात आरोपियों ने हाकी ,डंडे,लाठी से मृत युवक को जमकर मारा है,इस घटना में क़ई हॉकी,डंडे एवम लाठी मौके पर घटना के दौरान टूट भी गए है,साक्ष्य के रूप में पुलिस ने दूसरे सामग्रियों के साथ मौके से रक्तरंजित लाठी डंडे भी जपत किये है। संपादक दशरथ प्रसाद गौतम वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़*