A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहार

भारत रत्न के वाजिब हकदार थे जननायक

भारत रत्न के वाजिब हकदार थे जननायक कपूरी ठाकुर

भारत रत्न के वाजिब हकदार थे जननायक कर्पूरी :मंडल*

*जदयू कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर की स्मृति दिवस मनायी गई,नेताओं ने की श्रद्धांजलि सुमन अर्पित*
खगड़िया
शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 36 वीं स्मृति दिवस जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में मनायी गई।जबकि उक्त कार्यक्रम का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।सर्वप्रथम नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।मौके पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, कर्पूरी तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे जैसे जयकारे भी लगाये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सदैव पिछड़ों, दलितों, शोषितों, उपेक्षितों व वंचित वर्ग के सामाजिक, राजनीतिक,आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर को ऊंचे उठाने के लिए जो संघर्ष किये थे, जो सपना संजोये थे आज हमारे सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आदर्शों एवं विचारों पर चलकर उन सभी सपने को साकार करने का काम किये हैं।गत 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में इन्हें भारत रत्न सम्मान देने आदि मांगों को लेकर आयोजित कर्पूरी शताब्दी समारोह में जन सैलाब उमड़ने की खबर से आह्लादित होकर भारत सरकार ने उनके जन्म शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर जो जननायक कर्पूरी ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ सम्मान भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा किये वो ऐतिहासिक फैसला रहा है।इसके लिए भारत सरकार को हम जदयू परिवार कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हैं ।उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवादी विचारधारा की जड़ें को मजबूती दी और छात्र व किसानों के हित में अभूतपूर्व काम किये जो आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,अजय मंडल,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल ,संदीप केडिया,मो0 शहाव उद्दीन,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,किरणदेव करण,नवल कुमार सिंह,ऋषि कुमार एवं कार्यालय प्रभारी राजीव ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!