
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
*कम्हरियाघाट के रास्ते होगा बस का संचालन, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा*
राप्ती नगर डिपो के एआरएम एके सिंह ने बताया कि ग्रामीण रूट पर बस सेवा की शुरुआत हो रही है। इसके अंतर्गत खजनी गोला बड़हलगंज बांसगांव और कम्हरिया घाट के रास्ते रोडवेज की 6 बसें चलाई जाएंगे। इससे इन जगहों से प्रयागराज और वाराणसी का सफर करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। यात्री बढ़ने पर बसों का संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
इन बसों के शुरू हो जाने से इस रूट की यात्रियों को जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। इसमें 5 बस प्रयागराज और एक बस वाराणसी के लिए चलेगी। पहली बस सुबह 7:00 बजे कचहरी बस स्टेशन से चलकर 8:30 बजे खजनी 9:00 बजे बांसगांव 9:30 बजे कौड़ीराम और 4:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
दूसरी बस सुबह 9:00 बजे कचहरी बस स्टेशन से चलकर 9:30 बजे खजनी 10:10 पर गोला 11:25 पर बड़हलगंज होते हुए 5:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
*तीसरी बस सुबह 9:30 बजे कचहरी बस स्टेशन से चलकर 10:00 बजे खजनी 11:15 पर बेलघाट 11:40 पर कम्हरिया घाट होते हुए शाम 5:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।*
चौथी बस सुबह 10:00 बजे कचहरी बस स्टेशन से चलकर 10:30 बजे 11:40 पर गोला 12:25 पर बड़हलगंज और 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। पांचवी बस 11:00 बजे कचहरी बस स्टेशन से चलकर 11:30 बजे खजनी 12:00 बजे बांसगांव 12:20 पर कौड़ीराम और 7:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। *जहां कम्हरियाघाट के रास्ते प्रयागराज का किराया कचहरी बस स्टेशन से 319 रुपए और अन्य मार्गो से 386 होगा।* छठवीं बस कचहरी बस स्टेशन से सुबह 11:30 बजे चलकर 12:00 बजे खजनी 12:35 बजे बांसगांव 12:55 बजे कौड़ीराम होते हुए शाम 7:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 250 किलोमीटर की दूरी के लिए वाराणसी का किराया 340 रुपए होगा।