
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लाखों की संख्या में भक्त भगवान शिव के दर्शन व जलाभिषेक के लिए पहुंचे, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभाला।रविवार की सायंकाल से ही पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संपूर्ण मेले की निगरानी शुरू कर दी। वह पूरी रात मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गों व कांवड़ियों के रूट पर लगातार भ्रमणशील रहे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते रहे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लगातार ब्रीफिंग की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
एसपी श्री शर्मा ने जगह-जगह श्रद्धालुओं व कांवरियों से संवाद कर उन्हें संयम व अनुशासन के साथ कतारबद्ध होकर दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने की अपील की। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने अत्यंत संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ व्यवस्था संभाली, जिसका परिणाम यह रहा कि इतनी विशाल भीड़ के बावजूद दर्शन और जलाभिषेक में किसी प्रकार की अव्यवस्था या कठिनाई उत्पन्न नहीं हुई।श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का यह संगम गोला गोकर्णनाथ में देखने को मिला, जिसमें प्रशासन की तत्परता और कांवड़ियों की संयमित आस्था प्रशंसनीय रही।