
बिहार रणजी टीम 2022-23 सत्र में रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रूप में विजेता रही थी। जिसके फलस्वरूप 2023-24 सत्र में बिहार टीम को राज्य विभाजन के बाद पहली बार देश के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रूप में खेलने का मौका मिला।इस सत्र में भी पिछले सत्र की तरह एक बार फिर से अनुभवी गेंदबाज आशुतोष अमण को कप्तानी सौपीं गयी थी व टीम के कोच पूर्व क्रिकेटर विकास कुमार को बनाया गया था।एलिट ग्रूप बी में बिहार सहित कुल 8 टीमें थी जिसमें राउंड राबिन लीग आधार पर सभी टीमों को 7 मैंच खेलने को मिला। बिहार को 7 मैंचों में मुंबई, आन्ध्र प्रदेश, आसाम व बंगाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। तो वही छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश व केरल के खिलाफ मैंच ड्रा रहा। बिहार टीम 4 हार व 3 ड्रा के साथ कुल 5 अंको के साथ एलिट ग्रूप बी में सबसे अंतिम पायदान पर रही।एलिट ग्रूप के अन्य ग्रूप में मणिपुर के शून्य व गोवा के 4 अंक होने के कारण बिहार ने 2024-25 सत्र के लिए रणजी ट्रॉफ के एलिट ग्रूप में अपना स्थान सुरक्षित रखा। बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, सकीबुल गणी,पियूष कुमार, सरमन निगरोध, रघुवेन्द्र प्रताप का प्रदर्शन सराहनीय रहा।