
चित्रकूट 15 मार्च 2024
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन महोदय द्वारा थाना कोतावाली कर्वी अन्तर्गत जे.एम बालिका एण्टर कालेज एवं जे.पी इण्टर कालेज में बाह्य जनपदों से आने वाली फोर्स के ठहरने की व्यवस्था देखी गयी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति मेंआगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना कोतावाली कर्वी अन्तर्गत जे.एम बालिका एण्टर कालेज एवं जे.पी इण्टर कालेज में चुनाव हेतु बाह्य जनपदों से आने वाली फोर्स के ठहरने की व्यवस्था देखी गयी तथा आवश्यक सुधार हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह,पीआरओ प्रदीप पाल व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।