
गाजियाबाद में हिंदी खबर की पत्रकार प्रिया राणा पर हमले की जानकारी सामने आई है। आरोप है कि चैनल के कैमरामैन और ड्राइवर को अगवा कर उनका कैमरा भी तोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पत्रकार पर हमला भू माफिया राजेश पहलवान एवं उनके गुर्गो के द्वारा किया गया है।
हिंदी खबर की प्रिया राणा अपने कैमरा मैन सत्येंद्र और चैनल की गाड़ी व ड्राइवर के साथ अवैध निर्माण की खबर कवरेज करने गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने महिला पत्रकार के कपड़े और बाल भी खींचे ।महिला पत्रकार ने वीडियो बनाई तो वहां चार की संख्या में स्कॉर्पियो एवं कारे आई उसमें से उतरकर लोगों ने ड्राइवर को बाहर खींचा।
ड्राइवर एवं कैमरामैन की जमकर पिटाई की। कैमरा तोड़ दिये एवं मोबाइल छीन लिए। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।