A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेशेओपुर

गसवानी पुलिस ने की बडी 24 भैसो को चोरी करने वाले मामले में एक आरोपी को पकडा

  1. जिला ब्यूरो महेश कुशवाह मो 7415167495

लोकेशन विजयपुर

विजयपुर क्षेत्र के गसवानी थाना क्षेत्रांतर्गत 24 नग भैसो केा चुराकर ले जाने वाले चोरो में एक आरोपी को पकडा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गसवानी थाने में 18 फरवरी को अपराध क्र. 14/2024 धारा 379 के तहत 24 नग भैसे चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्योपुर डॉ.राय सिह नरवरिया, अति.पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन मे एसडीओपी विजयपुर अतुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 20 फवरी को फरियादी मुरारी पुत्र नारायण सिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासी सिमलिया की चोरी गई 24 नग भैंसे जिसकी कीमती दस लाख रुपये को मुखबिर की सूचना पर से कार्यवाही करते हुये गूलापुरा के जंगल की गोल पहाडिया से आरोपी उदयसिंह पुत्र मंगलसिंह गुर्जर उम्र 48 साल निवासी सिमलिया हाल गूलापुरा थाना निरार जिला मुरैना से बरामद किया। 24 नग भैंसें जिसकी कीमत करीवन दस लाख रुपये की भैसो मोवे से जप्त कर वरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को विजयपुर न्यायालय विजयपुर में पेश किया किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपीगणों की की तलाश कर रही है।

*सराहनीय भूमिका -*

24 नग छोटी बडी भैंसों चोरी करने वाले आरोपी को पकडने में में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराम कंषाना, सहायक उपनिरीक्षक बकील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बृजेश शर्मा, आरक्षक दशरथ, आरक्षक नीरज, आरक्षक रामलखन, आरक्षक रामकृष्ण रावत, आरक्षक 260 जागेश्वर राजावत, आरक्षक शिवजी रावत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*इनका कहना है: -*

मुरारी पुत्र नारायण गुर्जर ने 18 फरवरी केा रिपोर्ट की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक, अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एसडीओपी विजयपुर मुखबिर की सूचना पर गूलापुरा के जंगल की गोल पहाडिया से आरोपी उदयसिंह पुत्र मंगलसिंह गुर्जर निवासी सिमलिया हाल गूलापुरा थाना निरार कपड लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। बहुल जल्दी ही अन्य आरोपियों को पकड लिया है।

*शिवराम कंषाना थाना प्रभारी गसवानी*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!