
सारंगढ़ -बिलाईगढ़!जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्रावन में विकास के अनेको कार्य के बिगुल बजाया जा रहा है, लेकिन काम इसका विपरीत किया जा रहा है, जिसका उदाहरण वार्ड नंबर 17 में स्थित यह गली हैं, जो मुख्य मार्ग से बजरंग चौक सतनामी मुहल्ला को जोड़ती हैं!इस गली का हालत इतना ज्यादा ख़राब हैं कि मुहल्लेवासियों को आने -जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ता हैं, क्योंकि गली जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ो से भरा हुआ हैं, आख़िरकार इसका जिम्मेदार कौन हैं!