
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा के आजाद चौक तीनमुहानी पर संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के कुड्डी गांव निवासी बिक्कु खरवार का 21वर्षिय पुत्र विकास कुमार के रूप में पहचान हुई है जो 8वर्षों से हाटा बाजार में ही स्थाई तौर पर रहरहा था परीजनों ने बताया कि घर से दुकान जाने के लिए 10, बजे निकला था मगर दुकान नही पहुंचा करीब दोपहर के समय परीजनों को सुचना मिली की हाटा बाजार आजाद चौक तीनमुहानी पर एक शव संदिग्ध अवस्था में पड़ी है जब परिजन मौके पर पहुंचे तो अस्पताल लेगये मगर चीकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है