एसपी ने किशनी थाना, बॉर्डर व पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण।

*किशनी।* शनिवार को एसपी विनोद कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की। एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कम समय बचा है। थाना क्षेत्र में कोई दबंग किसी को वोट डालने से न रोक सके। हर हाल में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल संपन्न कराना है। क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, दबंग किस्म के अराजक तत्वों पर विशेष निगाह रखें।
एसपी विनोद कुमार ने नगर के राम सिंह महाविद्यालय में अर्धसैनिक बलों के ठहरने हेतु किए गए प्रबंधों, पुलिस की तैयारियों, स्वच्छता एवं सुरक्षा से संबंधित अन्य पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने क्षेत्र के अति संवेदनशील फर्जी, अजीजपुर व चतुरीपुर बूथ का निरीक्षण कर प्रधान रनवीर शाक्य व ग्रामीणों से चुनाव सम्बन्धी जानकारी ली।एसपी ने खिदरपुर की जनपद सीमा की चौकी का निरीक्षण कर वाहनों की चेकिंग कराई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को वाहनों की सघन आकस्मिक चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,पीआरओ कपिल वशिष्ठ,एसएसआई अमित सिंह,एसआई शिव मन्त सेंगर, राजेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, नरेंद्र भदौरिया सहित सभी मौजूद रहे।
फोटो-किशनी थाने में पुलिस स्टाफ के साथ बैठक करते एसपी विनोद कुमार।