
तीस लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
लालगंज, प्रतापगढ़। मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग घरों से तीस लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा दीपक कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर कोतवाली के रमनी का पुरवा गांव निवासी अमित भारतीय पुत्र नबाब भारतीय तथा हीरावती पत्नी पप्पू भारतीय को इनके घर से पन्द्रह पन्द्रह लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दरोगा दीपक ने बताया कि आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।