A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशाजापुर

मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का आज कलेक्टर ने सम्मान किया

मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का आज कलेक्टर ने सम्मान किया

शाजापुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायरसेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले शाजापुर जिले के विद्यार्थियों को आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सम्मान कर बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए मेहनत आवश्यक है। विद्यार्थी मेहनत करें और लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। कला संकाय से प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सहारा पब्लिक स्कूल उमावि कालापीपल के प्रथम स्थान पाने वाले जयंत यादव एवं दूसरा स्थान पाने वाले कुलदीप मेवाड़ा ने बताया कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। इसी विद्यालय के कृषि समूह में पांचवा स्थान पाने वाली कु. तनीषा यादव ने कृषि अधिकारी बनने की रूचि बताई। फेम गुरूकुल एकेडमी उमावि मक्सी की जीव विज्ञान समूह में पांचवा स्थान पाने वाली कु. अनशिका पटेल ने डॉक्टर बनने तथा इसी विद्यालय की वाणिज्य समूह में प्रदेश में आठवा स्थान पाने वाली कु. महक ने सीए बनने की अपनी रूची बताई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव ने विद्यार्थियों को अपना परिचय देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, संबंधित विद्यालयो के प्राचार्य एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित था।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!