A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पुराने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व प्राणघातक हमला करने वाले 05 आरोपियों को विन्ध्यनगर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पुराने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व प्राणघातक हमला करने वाले 05 आरोपियों को विन्ध्यनगर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल। *// प्रेस विज्ञप्ति //* *थाना -* विन्ध्यनगर *जिला -* सिंगरौली (म.प्र.) *घटना दिनांक –* 27.06.2024 के सुबह 09.00 बजे लगभग *घटना स्थल –* ग्राम ढोंटी *नाम आरोपीगण –* 1. शत्रुधन सिंह पिता दोमन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ढोंटी 2. रंजन सिंह पिता शत्रुधन सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ढोंटी 3. चंदन सिंह पिता शत्रुधन सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ढोंटी 4. मालती सिंह पिता शैलेष सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ढोंटी 5. गीता सिंह पत्नी शत्रुधन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ढोंटी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महदोय सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा की गई कार्यवाही *घटना का विवरण –* दिनांक 27.06.2024 को आवेदक मोतीचन्द्र शाह पिता नान्हूं शाह उम्र 60 वर्ष निवासी ढोंटी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) का अपने लड़की मनसा देवी शाह एवं लड़का जितेन्द्र शाह के साथ थाना विन्ध्यनगर आकर रिपोर्ट किया कि इनके जमीन पर दिनांक 26.06.2024 को शत्रुधन सिंह घर बनाने के लिये ईंटा गिरवाये थे, जिसका वीडियो दिनांक 27.06.22024 को सुबह 09.00 बजे इनका नाती रोहित शाह छत से वीडियो बना रहा था, इसी बात को लेकर शत्रुधन सिंह, चन्दन सिंह, रंजन सिंह, मालती सिंह, गीता सिंह सभी लोग गाली देते हुए बाद विवाद करने लगे इनके विरोध करने पर रंजन सिंह आवेदक के सिर मे डण्डे से मारा व इनके लड़के जितेन्द्र शाह व लड़की मनसा देवी शाह व पत्नी सरस्वती शाह के साथ सभी लोग मारपीट करने लगे, जिससे इनको गंभीर चोंट आई है । आवेदक की रिपोर्ट तत्काल दर्ज कर इलाज हेतु जिला अस्पताल बैढ़न ट्रामा सेंटर भेजा गया । थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली को दी गई । पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । निर्देश के पालन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा एक टीम गठित कर मामले के 05 आरोपियों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.06.2024 को माननीय न्यायालय बैढ़न के पेश किया गया है । बाद सूचना मिली की मोतीचन्द्र शाह की इलाज को दौरान मृत्यु हो गई है, सूचना पर तत्काल मृतक का पी.एम. एवं पंचनामा कार्यवाही की गई है, मृतक की पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । चूंकि दोनों पक्षों के मध्य बिवाद जमीन संबंधी था, जो प्रशासन के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए ग्राम ढोंटी में आरोपीगण के द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटा गया है। *महत्वपूर्ण योगदान –* थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी, उनि. शीतला यादव, उनि. लालमणि साकेत, सउनि.नीलेश मिश्रा, सुनील दुबे, रमेश प्रजापति, प्र.आर.पंकज सिंह, अमित जायसवाल, श्यामसुन्दर वैश्य, मुनेन्द्र राणा, राकेश विश्वकर्मा, श्रवण सोनी, नूरआलम खांन, बलिराम सिंह, म.प्र.आर.रुकमणी तिवारी, म.आर.रानू सिंह, आर. राजकुमार शर्मा, अमलेश कुमार, अशोक कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!