
देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर रायसुमारी की बैठक आयोजित हुई बैठक में राज्य मंत्री धमेंद्र लोधी प्रदेश उपाध्यक्ष लता वानखेड़े ने बंद कमरे में भाजपा के पूर्वविधायक पूर्व जिला अध्यक्ष पदाधिकारीयो से वन टू वन चर्चा की रायसुमारी को लेकर राज्य मंत्री धर्मेंद्र मोदी ने बताया कि रायसुमारी में 198 लोग अपेक्षित थे जिसमे 155 लोग उपस्थित थे 43 लोग अनुपस्थित रहे राजकुमारी की बैठक गोपनीय रिपोर्ट है जो हाई कमान को जाएगी रायसु मारी में नाम आए हैं रायसुमारी एक रूटीन प्रक्रिया है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी के मत के आधार पर काम करती है वही पार्टी का हर कार्यकर्ता संगठन के निर्देशों पर काम करती है