फाल्गुनी मास के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव धाम में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब
प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव धाम में शिव भक्तों का जनसैलाब

रामनगर बाराबंकी।
फाल्गुनी मास के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव धाम में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड पड़ा। श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने में तत्पर रहे।उत्तर भारत के महातीर्थ लोधेश्वर महादेव धाम में फाल्गुनी मास के प्रथम सोमवार को आज हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने आदि देव महादेव का विधिविधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। बस, कार व ट्रैक्टर ट्राली से आए श्रद्धालु हर हर बम बम का जयकारा लगाते हुए अपनी बारी के इंतेज़ार में घंटों लाइन में लग रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने में तत्पर रहे। उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने प्रवेश द्वार, निकास, गर्भगृह परिसर, पेयजल, प्रकाश व साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्ट विपिन कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज