
एचआरटीसी की चलती बस के खुले टायर, बड़ा हादसा टला
सोलन। शहर के साथ लगते चंबाघाट-सलूमणा सड़क पर बसाल में एचआरटीसी की चलती बस के टायर खुल गए। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। गनीमत रही कि बस के टायर सीधी सड़क पर खुले, नहीं तो कोई हादसा हो सकता था क्योंकि यह सड़क काफी तंग है और इसमें गहरी खाई भी है। टायर खुलने के बाद बस बीच सड़क पर खड़ी है। वहीं इस बस में आने वाले स्कूली बच्चों व नौकरीपेशा लोगों को सोलन पहुंचने के लिए अब करीब 30 किलोमीटर वाया कंडाघाट आना पड़ रहा है। इसमें कई बच्चों के एग्जाम भी हैं, जिन्हें कई किलोमीटर पैदल आना पड़ा।