
प्राकृतिक संतुलन के साथ जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी है पौधरोपण अभियान की संरक्षा-मोना
सांगीपुर ब्लाक परिसर में पौधरोपण करती विधायक आराधना मिश्रा मोना
लालगंज, प्रतापगढ़। वन महोत्सव सप्ताह के तहत गुरूवार की देर शाम क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सांगीपुर में फलदार व औषधिपूर्ण पौधों को रोपित किया। ब्लाक परिसर में प्रमुख अशोक सिंह बबलू के संयोजन में राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान का विधायक मोना द्वारा शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत नीम, आम, जामुन, मौलिश्री, हरश्रृंगार, बेल के पौध रोपित हुए। वहीं विधायक मोना के द्वारा दी गयी जागरूकता को लेकर ग्राम पंचायतों में प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण अभियान को प्रभावी बनाने का संकल्प लिया। जागरूकता कार्यक्रम में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रोपित पौधों को संरक्षित करने की प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होनें कहा कि प्राकृतिक संतुलन तथा धरती को वाष्पीकरण के खतरे से बचाने के लिए पौधरोपण हमारे जीवन को संरक्षित रखने के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी, सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, संजय बघेल, राजू मिश्र, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, अभिनव शुक्ल, अतुल शुक्ला, रोहित सिंह, पप्पू सिंह आदि रहे।